
सबके ब्लॉग मे इतना अनुभव और इतना रस है की मै कभी कभी सोंच नहीं पाती की इतने सुंदर और सटीक शब्द आप लोगो के दिमाग मे आते कहाँ से है
मित्रों आपके ब्लॉग पढ़कर लगता है कि आप लोगो के सीने मे भी कितने दर्द छिपे हुए हैं लेकिन आप लोग अपने ब्लॉग मे खुशियाँ बिखेरते है
कितना अच्छा और सच्चा लगता है आपका ब्लॉग, अपनी मेहनत से और पूरी ईमानदारी से लिखे गए आपके शब्द मुझे कितनी राहत प्रदान करते हैं
मै महसूस करती हु की तकलीफ सिर्फ मै ही नहीं सभी लोग उठाते हैं
सब आप लोगो के साहस का खूबसूरती से पूरा विवरण आपके ब्लॉग मे देखने को मिलता है
एक जीने की फिर से उमंग आपके blogs को पढ़कर मिलती है
मै ब्लॉग की नकल नहीं प्रेरणा लेती हु अब मुझे अभी भी लगता है की मै आप लोगो के आगे कुछ भी नहीं
आप लोग मेरे दिल का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं मेरी प्रेरणा का मजबूत स्रोत बन चुके 🌹🌹🌹🙏🏿🙏🏿
टिप्पणी करे