संघर्ष करने से परिपक्वता आती है

दोस्तो संघर्ष बुरा नहीं होता संघर्ष हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है

जो हर एक खुशी के पहले या बाद मे अपना रूप दिखाता है

दोस्तो संघर्ष वो जीवन का मंजर है जो अपने या गैरों की पहचान कराता है

कभी कभी तो अपने ही हमे पीड़ा दायक संघर्ष करने को मजबूर कर देते हैं

मित्रो कभी कभी तो संघर्ष अपने आप हमारे जीवन मे आता है

परंतु कुछ लोग अपने जीवन को संघर्षों से खुद ब खुद अपनी अज्ञानता से ले आते हैं

कुछ लोग संघर्ष जानबूझ कर करते हैं

लोग अपने जीवन मे संघर्षो को न्यौता दे देते हैं एक उदाहरण है

न ठीक से पढ़ाई करते हैं न किसी चीज को सीखते है दूसरों पर निर्भर रहते हैं, बहुत जल्दी हर किसी पर विश्वास कर लेते हैं, अपने जीवन के फैसले सोंच समझ कर नहीं लेते

अब कुछ लोग जानबूझ कर संघर्ष जारी रखते हैं जैसे एक कंजूस सिर्फ बैंक मे पैसा जोड़ता है न अच्छा खाता है, न अच्छा पहनता है , नाहक अपने परिवार और खुद को अभावग्रस्त बना देता है और अपने आप अपने जीवन को दयनीय बना डालता है

जो संघर्ष स्वयं आता है वही हमे मजबूत बनाता है जैसे की कोई गरीब है,वो अपनी जीविका के लिए संघर्ष जारी रखता है और एक दिन वो इंसान भी अमीर हो जाता है उसे भी लोगो की परख हो जाती है

किसी को अपने ही लोगो द्वारा प्रताड़ना दी जाती है तो वो भी लड़ने योग्य हो जाता है एक दिन ऐसा समय आ जाता है की जो कभी वो डरपोक हुआ करता था आज उसकी आँखों का डर खत्म हो जाता है और वो बहुत ही मजबूत हो जाता है

एक लड़का नौकरी के लिए ठोकरे खाता हुआ मेहनत पर मेहनत करता है और वो एक दिन बहुत ही अच्छी नौकरी पा जाता है और वो बिल्कुल गंभीर और समझदार हो जाता है

जीवन मे संघर्षो की लाइन सी है संघर्ष केवल बर्बाद ही नहीं करता जीने का तरीका सिखाता है 🙏🏿🙏🏿🙏🏿😔🙏🏿🙏🏿

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें