सिर्फ तुमसे प्यार किया ❤❤

मैंने प्रेम किया है तुमसे,
कोई डील नहीं, जो तुमसे नहीं हुआ तो किसी और से कर लूं।
मैं मिडिल क्लास लड़की हूं साहब !
हमारे भी कुछ उशूल है,
तुमने तो दे दी किसी और को मेरी जगह,
पर मैं तुम्हें छोड़ हजारों पे क्यों मरूं,
प्रेम तुमसे है , तो ये दिल किसी और के नाम कैसे कर दूं …???

बेशक ! तुम किसी को चाहो, मुझे एतराज नहीं, ये तुम्हारी चाहत है ।

हम उन लोगों में से नहीं जो ,हर फूलों का दीदार करें।
मैं एक स्वभिमानी लड़की हूं साहब !
जो प्यार सिर्फ तुमसे करें।

❤️दिल की हर धड़कन किसी खास ने नाम….❤️

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें