मेरे ब्लॉग

मैं ब्लॉग उत्साहित होकर लिखती हु कभी कभी मेरे ब्लॉग मे लाइक नहीं आते लेकिन मै हतोत्साहित नहीं होती मै फिर से लिखती हु

कभी कभी मेरे ब्लॉग मे बहुत ढेर सारे लाइक आते हैं मै बहुत प्रसन्न होती हु

मेरे ब्लॉग मे वो शक्ति नहीं की शायद बहुत लोग पसंद करें

मैं जब भी दूसरों के ब्लॉग पढ़ती हु तो लगता है की मेरे ब्लॉग मे बहुत ही त्रुटियाँ हैं शायद मै अभी पूरी तरह से परिपक्व नहीं हुई

ब्लॉग लिखने के लिए एक से एक blogger प्रस्तुत हैं मैं उनके आगे कुछ भी नहीं

मै देखती हु पढ़ती हु की वे लोग अपने शब्दों का तालमेल कितनी खूबसूरती से करते हैं

कितने सुंदर तरीके से अपने ब्लॉग को प्रस्तुत करते हैं अपनी बीती हुई घटनाओं का इस तरह से लिखते है की मानो लगता है की सचमुच ही दिखाई दे रही है और मै कभी कभी उनके ब्लॉग पढ़कर विचारों मे खो जाया करती हु

मै किसी की नकल नहीं करती परंतु उन लोगों से प्रेरणा लेती हु की ब्लॉग लिखने का तरीका यही होता है

सरल से सरल शब्दो का उपयोग करना बेहतर होता है की आगे वाला हमारे ब्लॉग को अच्छी तरह से समझ सके

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें