
विराम दो अब कुछ आराम दो खुद को
जियो और जीने दो लगाम दो अपने शूद्र विचारों को जो इतने गिरे हुए है
जीवन मे बहुत कर चुके धोखाधड़ी अब तो खुद को पहचान लो
आए हो जग मे कुछ अच्छा काम करने के लिए पर तुमने तो किया सिर्फ अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए
सार्थक ना हो सके तो निरर्थक भी मत बनो
अब तो कुछ विराम दो
टिप्पणी करे