अब क्या था सौम्य सिंह वही पर बैठ गए और गीता से कहते हैं कि बुआ ये माँ बराबर है बड़ी मुसीबत में है इनका ध्यान रखना ये मंजू लता की माँ है
इनके पति वीर भैया के पास है वे भी आते होंगे अब मैं चलता हूं बहुत काम है
अब उधर वीर सिंह के दोनों बेटे अभय और रोहित वहां आते है और एक सोफ़े पर बैठ जाते है और सुरुचि को देखने लगते हैं
तभी गीता वहां आ जाती है और उन लोगों से कहती है कि चलो जाओ अभी
अभी चाची नहाने जा रही हैं
और एक बड़े से बर्तन मे पानी लेकर सुरुचि को नहाने के लिए कहती है
सुरुचि के शक्ति नहीं होती वो अपनी आंखे फिर से बंद कर लेती है
परंतु गीता बहुत जिद्दी स्वाभाव की नारी है
वो सुरुचि का हाथ पकड़ कर उसे उठाती है और कहती हैं कि तुम्हें नहाना पड़ेगा अभी वैध जी आते होंगे
क्रमशः

टिप्पणी करे