
इसमें कोई संदेह नहीं है कि जीवन मे दृश्य ही है आज कुछ दिख रहा हैं और कल नहीं दिख पाएगा
ये ये एक अलग बात है कि हम उन दृश्यों से खुद बंध जाते है उन्हें अपना समझ लेते है और गर्वीले हो जाते हैं कि ये सब मेरा है और अब ये हमेशा ही आपके पास रहेगा कभी भी आप इससे विमुख नहीं होंगे
आश्चर्य की बात है कि सब लोग सब कुछ जानते हैं परंतु फिर भी किसी भी बात पर गौर नहीं करते हैं और किसी भी व्यक्ति या वस्तु से इतना बंध जाते हैं कि उसके चले जाने के बाद रोते हैं और कभी कभी बहुत ही दुखी होते है इतना दुखी की अपने आप ही अपना बचा खुचा भी बिगाड़ लेते हैं
सब दृश्य है ये आँखों के सामने पेश आते रहेंगे और हमें लुभावने लगते रहेंगे परंतु हम इनके पीछे पीछे भागने के बजाय हम इन्हें प्यार से भोग करें
जो हमारी किस्मत मे होगा वो कहीं से भी आएगा ये भी सोचना गलत है क्योंकि अगर कुछ पाना है तो उसके लिए मेहनत करनी होगी क्युकी असानी से नहीं मिलता
टिप्पणी करे