मूड खराब होने पर लोग कहते हैं कि उन्हें अपने आप पर कोई भी कंट्रोल नहीं होता है और वे किसी भी व्यक्ति को अपना शिकार बना लेते हैं पर उन्हें सोचना चाहिए कि जिन्हें उसने अपना शिकार बनाया वे लोग कितना आहत हो गए हैं
उसके बने हुए रिश्ते आज थोड़े से मूड खराब होने से बिगाड गए जो रिश्ते बिगाड़ गए थे वो तो लौट कर नहीं आ सकते बना बनाया सबकुछ बिगाड़ लिया
टिप्पणी करे