मधुर वाणी बोलना एक महंगा शौक है, जो हर किसी के बस की बात नहीं! अपने खराब मूड के समय बुरे शब्द न बोलें,क्योंकि खराब मूड को बदलने के बहुत मौके मिलेंगें पर…. शब्दों को बदलने के नहीं !!

मूड खराब होने पर लोग कहते हैं कि उन्हें अपने आप पर कोई भी कंट्रोल नहीं होता है और वे किसी भी व्यक्ति को अपना शिकार बना लेते हैं पर उन्हें सोचना चाहिए कि जिन्हें उसने अपना शिकार बनाया वे लोग कितना आहत हो गए हैं

उसके बने हुए रिश्ते आज थोड़े से मूड खराब होने से बिगाड गए जो रिश्ते बिगाड़ गए थे वो तो लौट कर नहीं आ सकते बना बनाया सबकुछ बिगाड़ लिया

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें