नकारात्मकता क्या है ###

नकारात्मकता कुछ भी नहीं है ये एक ऊर्जा है

इसका कोई चेहरा नहीं होता

अक्सर लोग इस ऊर्जा से ग्रसित होते हैं

दूसरों की खुशियो को देखते ही जल भुन जाना

हमेशा दूसरों के प्रति गलत भाव रखना

किसी की तारीफ सुनना पसंद ना करना

आजकल हरएक व्यक्ति इस ऊर्जा से ग्रस्त हैं

सबसे बड़ी बात ये है कि हम लोग बहुत लोगों की भीड़ इकठ्ठा कर लेते है

अपनी उन्नति का प्रचार कर देते हैं ये बात एकदम सही नहीं है

इससे कुछ लोग नकारात्मकता के शिकार हो जाते हैं जब आप उन्हें अपने घर आमंत्रित करते हैं तब उनकी नकारात्मकता चारो तरफ फैल जाती है

ससे आपको जो उन्नती है एक दिन उसमे ग्रहण जेसा लग जाता है

या तो आपके घर मे कोई बीमार हो जाता है या पैसे का खूब नुकसान होता है

कुछ ना कुछ अनिष्ट जरूर ही होता है

इससे बचने के लिये हमें क्या करना चाहिए

गिने चुने लोगों को अपने यहां आमंत्रित करना चाहिए

जेसे आपके किसी की शादी है अब वहा पर कई तरह के लोग रहते हैं उनमे से किसी को अच्छा नहीं लगता कि आपके यहां किसी की शादी है

वो आएगा और आपके परिवार मे सबकुछ देखेगा और अपनी आँखों की उर्जा आपके घर में उत्सर्जित कर देगा आपको देखकर लगेगा कि किसी को आपकी उन्नती अच्छी नहीं लगती

उसके जाने के बाद एक ही महीने के अंदर आपके घर में प्रभावों को देख सकते हैं

आपके घर मे कुछ नकारात्मकता जरूर आएगी

जेसे की आपकी जॉब लगी आपने सबसे अपनी खुशी बता दी

लेकिन ये ठीक नहीं है आप अपने बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद को ले लीजिए

बड़े बुजुर्गों या अपने कुछ खास लोगों मे अपनी खुशी बांटने जाइए पर आप हल्ला बोल मत करो

यही हल्ला बोल हमारे लिए बहुत ही नकारात्मकता की उर्जा को पैदा करना है

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें