
सुबह उठते है योग सब नहीं करते, सब घूमने नहीं जाते, सब भगवान को याद नहीं करते
सबसे पहले अपना मोबाइल चार्ज करने मे लगा देते है
पहले गरम पानी नहीं पीते, चाय या कॉफ़ी पीते हैं
नहाने नहीं जाते लेपटोप लेकर बैठ जाते है पैसे कमाने के लिए
नाश्ते मे रोटी सभी सब नहीं खाते
सब जूस नहीं पीते
सब फल या अंकुरित अनाज नहीं खाते,उपमा, पोहा नहीं सब खाते
कुछ खाते है फास्ट फूड, सैंडविच, समोसा, बाहर की चीजे ऑनलाइन उपलब्ध कराते हैं
और वे दोपहर के खाने मे दाल रोटी चॉवल सब नहीं खाते
खाते हैं तो चिकन, चॉवल, अंडे की सब्जी और भी मसाले दार
जी तोड़ मेहनत सब नहीं करते, जमीन जायदाद तो है ही, पापा अच्छा कमाँ रहे है यार दोस्तों के साथ खूब घूम रहे है मस्ती कर रहे हैं कहते हैं कि यही तो असली जीवन है
घर आकर पत्नी से और बच्चों से उलझ रहे हैं लड़ रहे है शांति से बैठकर पत्नी से बात बहुत कम लोग ही करते है
बच्चों का होमवर्क सब नहीं कराते
रात मे पत्नी से प्यार सब नहीं करते मुह घुमा कर सो जाते है
पत्नी को प्यार बहुत कम लोग ही करते हैं
बस सो जाते हैं खर्राटे ऊपर से मारते है
छुट्टियों मे घुमाने फिराते सब नहीं है
छुट्टियों मे लड़ाई-झगड़े होते है और फिर सारे दिन सोते है
सब्जी में खाली आलू खाते है कुछ लोग ही अच्छी अच्छी सब्जी लाते है क्या आप लोग भी यही करते हैं
टिप्पणी करे