Do you remember life before the internet?
हम एक अंधेरे मे रहते थे दुनिया मे क्या हो रहा है कुछ पता नहीं था एक रेडियो था उसी मे ही कुछ खबर सुन लेते थे
चिट्ठी, तार पहुंचने मे एक महीने लग जाते थे
फोन मे कुछ बात हो जाती थी
इन्टरनेट से हमारा संपर्क कई लोगों से बना है
जब इन्टरनेट नहीं था तब आपसी तालमेल, प्रेम सहयोग बहुत होता था
अपराध होते थे लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चल पाता था अखबार की ख़बरों मे ही पता चल पाता था
कोई किसीको मारकर हत्या कर के चला गया पुलिस आती थी खबर अख़बार में पढ़ लेते थे
पहले ज्यादा अपराध भी नहीं होते थे लेकिन आज इन्टरनेट से अपराध ज्यादा बढ़ गया
पहले इन्टरनेट नहीं था तो हमे दुनिया का ज्ञान नहीं था
आज इन्टरनेट से तुरंत पता चलता है कि कहां क्या हो रहा है
टिप्पणी करे