अभावग्रस्त एक बहू चोरी करने लगी

अक्सर देखा जाता है कि बहू को अभाव मे रखते हैं ससुराल वाले

उसकी भी इच्छा होती है

पर उसे वंचित रखते हैं

एक बहू को मैंने देखा

सास ने कहा कि मेरी बहू चोरी करती है पैसे रखना मुश्किल हो गया है तुरंत गायब हो जाते हैं

मैंने कहा कि क्यों क्या आप उसे देती नहीं हो

मैंने देखा कि वो फटा कपड़ा पहने घूम रही थी उसके पास कुछ नहीं था एक एक चीज के लिए उसे तरसना पड़ता था

पति की सारी कमाई सास ले लेती थीं उन्हीं की घर में चलती

घर मे सबकुछ आता पर बहू की छोटी सी मांग पूरी ना की जाती सारे दिन वो सभी लोगों की सेवा करती

उसे कुछ ना मिलता पति भी अपने परिवारजनों के साथ ही रहता था बस रात मे बहू के पास जाता था

अब बहू चोर हो गई सभी की जेब साफ़ करने लगी

ससुर का पाजामे से सारे पैसे गायब

एसी जगह रख देती थी कि सब खोज खोज कर मर जाते कुछ ना मिलता

और कभी सास सोती तो उनकी चाभी चुराकर 2000 रू गायब हो जाते

कभी जेठानी के पर्स से पैसे गायब

घर के पीतल के बर्तन भी गायब होने लगे

वो भी बेंच देती कुछ किसी को पता ही ना चलता

पति की पर्स से 30%गायब

तीन साल के बाद उसके एक बच्ची हुई वो अस्पताल मे थी

उसकी साड़ियों के बीच मे एक पासबुक पति को मिली उसमे एक लाख बत्तीस हजार रू था और एक लाख की fd थी

पति ने पूछा तो वो बोली कि पहले मेरी पासबुक यहां दो फिर बताऊँ

अब उसने सारी बात अपने पति को बताई सबने माथा कूट लिया

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें