
उड़ती है कुछ लोगों की उड़ाने कल्पना की
जो सचमुच ही बहुत ही खूबसूरत होती हैं
ये उड़ाने किसी भी किस्म की हो सकती है
अभिव्यक्ति की चरम सीमा जिसकी कल्पना की उड़ान एक सुन्दर सपने की तरह होती है
वो समुद्री तट और उसमे मैं और वो हाथ पकड़ कर
एक दूसरे के कमर मे हाथ डाले चले जाते हैं ना जाने कहां
बीच लहरों मे गिरते हुए एक दूसरे को थामे हुए
थोड़ा सी छुअन
थोड़ा सा कम्पन है
जवानी की दहलीज पर
कुछ करने की चाहत
किसी की परवाह ना करते हुए
एक दूसरे के बालों को छुते हुए
महसूस करते हैं एक दूसरे की साँसों के स्पर्श को
नहाते हुए
नमकीन हो रहे है
खोज रहे है एक अकेली जगह एक साथ दो पल के लिए बिताने के लिए
ये मस्ती
ये एक दूसरे की तरफ देखती हुई प्यासी गुलाबी आंखे
वो मुस्कुराते हुए एक दूसरे को पाने की चाह रखते हुए
चले जा रहे हैं
एक कल्पना की उड़ान पर दूर है पर कितने नजदीक है
उसके जो दूर है मजबूर है एक मिलन के लिए वो कल्पना की उड़ाने
टिप्पणी करे