https://www.youtube.com/live/wHkwL86a03g?feature=share
बहुत ही दुखद घटना हुई है कोरोमंडल एक्सप्रेस मे
पिछले वर्ष मैं भी गोवा इसी ट्रेन से गयी थी बहुत भीड़ होती है इस ट्रेन में
सबसे ज्यादा वे लोग सफर करते है जो जॉब करते हैं
घूमने जाते हैं
अपने परिवार के साथ आनंद मनाने जाते है कल रात तीन ट्रेनों की टक्कर असम के बालासोर मे हुई
खाने की तयारी चल रही थी सब खाना खाने जा रहे थे
पानी भरने का कार्य शुरू था
रेल्वे के कर्मचारी खाना देने के लिए बोगियों मे घुसे थे
कुछ खाना खा रहे थे कुछ आराम कर रहे थे कुछ पानी भरने गए थे
अचानक गाड़ी चली अंधेरा भी था
लोग पानी भरकर खाना खा ही रहे थे अचानक दो गाड़ियां बगल से गुजर रही थी और वो दोनों गाड़ियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गई लोग कुछ भी ना समझ सके
जो समझे वे लोग आपातकालीन खिड़की से कूद रहे थे पर क्या हो सकता था बोगी ही पलट गई और अंदर ही ट्रेन के रेड लोहा टूट कर गिरने लगे
टिप्पणी करे