बीत चुका समय मृत होता है

बीता हुआ समय जब कभी हमें रुलाता है तो समझ लेना चाहिए कि वो मर चुका है अब

जो हमे इतने सारे दुख दे रहा है

हम जब अपने किसी दुखद घटना या पल को याद करते हैं तो बरबस ही हमारा मन खिन्न हो जाता

जेसे की जिससे हमारा रिश्ता टूट जाता है उसे हम हमेशा याद रखते है

रोते रहते है किसी की याद मे

अपने अनमोल समय को नष्ट करते रहते है उससे हमे क्या मिलता है पीड़ा मिलती है असहनीय पीड़ा जो हमारे अंदर एक जहर का काम करती है

हम बीमार होते हैं

उलझने बढ़ती जाती है किसी काम मे मन नहीं लगता

मित्रों मुर्दा यादों मे जाने से कोई लाभ नहीं है वो सब मर चुकी

😒😒😒😒😒😒💓😒😒😒😒😒😒😒

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें