Do you remember your favorite book from childhood?
चाचा चौधुरी मेरी पसंदीदा किताब थी जो मैं बचपन मे बहुत पड़ती थी
इसमे साबू नाम का एक जिन्न था जो चाचा चौधुरी के साथ रहता था उनके किस्से कहानियों बहुत ही सुंदर लगते थे वे बहुत शिक्षा प्रद होती थी
रामू shyamu एक हास्य कॉमिक्स थी उसको पढ़ने मे बहुत मज़ा आता था
पड़ोस मे मेरे दोस्त थे एक दूसरे से मांग मांग कर पढ़ने थे
कुछ डरावनी कॉमिक्स भी थी उन्हें पढ़कर बहुत अच्छा लगता था
Champak किताब मे जानवरों की शिक्षाप्रद और रोचक कहानियां पढ़ने को मिलती थी
नंदन धार्मिक कहानियो पर अधारित किताब थी जो बच्चे बहुत पढ़ती थी
हम लोगों के यहां तब टीवी नहीं था तो मन बहलाने के लिए हम लोग ये सब किताबे पढ़ने थे कभी कभी कॉमिक्स मे इतना गुम हो जाते थे कि मम्मी पापा मारते थे तब होश आता था
परिक्षा के दिनों मे सारी कॉमिक्स छुपा दी जाती थी
या पेपर वाले भैया को मना कर दिया जाता था कि कॉमिक्स ना लाए
बाद मे टीवी आ गया और हम लोग कार्टून वगैरह देखने लगे
आजकल तो कॉमिक्स को कोई पूछता ही नहीं है शायद अब छापना ही बंद कर दिया है
💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓
टिप्पणी करे