खून चूसने वाले कोई और नहीं अपने करीबी ही होते है जो अपने बहुत मुह लगे हुए हैं
जिन्हें हम बहुत प्यार करते हैं और उनकी खुशी के लिए अपनी जान तक देने को तैयार रहते है
वे अक्सर फायदा उठाते हैं और हमें हर समय परेशानी मे डालने की कोशिश करते है
लेकिन हम उन्हें इतना प्यार करते हैं कि उनके हर बर्ताव को माफ़ कर दिया करते हैं
वास्तव में हम यही पर भूल करते है उनका विरोध चाहकर भी नहीं करते और हम इस बात से डरते हैं कि ये शख्स नाराज ना हो जाए
सारा जीवन ऐसे लोग हमारा खून चूसने रहते है
टिप्पणी करे