
जीवन एक वरदान है प्रभु का
मिला है उत्तम जन्म एक मानव के रूप मे
संतुष्ट रहो अपने जीवन मे
सबकुछ सबको नहीं मिलता है
जो मिला उसी पर गौर करो
जो तुम्हें मिला शायद कोई तरसता होगा ये सब पाने के लिए
अपने जीवन को उत्तम बनाने के लिए
ये शरीर मिला
ये बुद्धि मिली
उपयोग करो तुम इनका
सदुपयोग करो अपने समय का
जो वापस नहीं है आता
सफलता अब दूर नहीं
असफल हुए भी तो
अपने मन को ना दुखी करो
उठो फिर से शुरू करो
लगे रहो तुम डटे रहो
ये कुरुक्षेत्र है जीवन का
तुम धनुष उठाओ अर्जुन की तरह
और जीत कर आओ मैदान
सफलता का
लगे रहो तुम डटे रहो
👏👏👏👏👏👏👏👏
टिप्पणी करे