
विलीन हो जाते है एक दिन
पके फल की तरह टूट जाते है
बुजुर्गों का हाथ ही सिर पर काफी है
इनको अपने से अलग ना करो
इनको समझने की कोशिश करो
इन्हें प्रेम करो
क्युकी आज तुम जिस मंजिल पर हो उसके हर मोड़ पर उनका ही अंश है
उन्हीं ने बताया है तुमको की
कैसे जिंदा रहना है मुश्किलों भरे दौर मे
उन्हीं ने सिखाया है सहारा देकर अपनी बाहों का
कि कैसे अपना जीवन संवारना है
ध्यान करो एक बार की किस तरह उन्होंने अपनी रात
अपनी खुशी कुर्बान की तुम्हें बनाने मे
कितनी गंदगी साफ़ की होगी तुम्हारी
तुमको साफ़ रखने मे
उनकी ही दुआ है
उनका ही प्यार है
जो लगाकर तुमको रखते थे सपने सीने से
आज तुम भी सहारा बनो
ना रोको उन्हें खुशियो भरे जीने से
🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲
टिप्पणी करे