अपनी बेटी की शादी करने वाले व्यक्ति को देखो जो गरीब है उसकी गरीबी उसकी लाचारी देखकर कितने लोग फायदा उठाते हैं कोई कहता है पत्नी के बचे हुए जेवर बेंच दो
कोई कहता है कि घर बेंच दो घर ही बेंच देगा तो वो कहा अपना सिर छुपा कर रहेगा
कुछ लोग कहते हैं कि खेत बेंच दो अब खेत बेंच देगा तो वो खाएगा क्या
अब कोई कहता है कि इसकी शादी मेरे पागल भाई से कर दो
घर के काम करेगी और खाएगी रहेगी कपड़ों की कोई कमी नहीं होगी
लेकिन वो आदमी अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है
वो कुछ नहीं समझ पाता कि वो क्या करे
एसी ही बेबसी गरीब परिवारों मे होती है
वो अपनी बेटी की शादी उसी पागल से करने को तयार हो जाता है
पागल से शादी कर देता है
अब पागल भी भाग जाता है
सब उसकी बेटी को भगा देते हैं कि वो कलंकित है
वो बोझिल बाप कोर्ट के चक्कर लगा रहा है न्याय के लिए ताकि कुछ भरण पोषण के लिए मिल जाए उसकी बेटी के लिए
उसका बोझिल हृदय उसे कोस रहा हैं कि अपनी बेटी की शादी पागल से करने के बजाय घर मे रहने देता
😔😔
टिप्पणी करे