
सोंच कर देखो
अपने चारों तरफ देखो
खुशी ही खुशी है
दुख तो आएंगे ही
रोक नहीं सकते उन्हें
पर खुशियों का दरवाजा खुला है
टोक नहीं सकते हो उन्हें
बीते हुए समय को याद करो
जो सुंदर है
जो मन को भाते हैं
उन्हें न याद करो
जो तुमको चोट पहुंचाते हैं
चारो तरफ देखो खुशी ही खुशी है
टिप्पणी करे