इतनी उम्र मे आपने क्या किया
कुछ लोग कहते हैं कि मैंने खूब पैसा कमाया
कुछ लोग कहते है कि मैंने अपनी मर्जी से अपना जीवन जिया
कुछ कहते हैं कि मैंने अपने माँ बाप की सेवा मे अपना जीवन समर्पित किया
कुछ लोग कहते हैं कि मैंने खूब जगह जमीन खरीद कर खूब घर बनाए
कुछ कह्ते है कि मैंने एक से बढ़कर एक चीजे खाइ
मैं खूब ल़डकियों के साथ सोया और मस्ती की
कुछ कहते हे कि मैं खूब घुमा विदेश भ्रमण किया
कुछ कहते हैं कि मैं अच्छी पोस्ट पाने के लिए संघर्ष करत रहा
😃😃
टिप्पणी करे