पुरानी डलिया जो लगभग 13 साल

What’s the oldest thing you own that you still use daily?

पुरानी डलिया मुझे बहुत प्रिय है

ये बांस की बनी हुई है

मेरे मनपसंद डलिया है

ये मेरी सास की पुण्य तिथि मे आई थी

जब उनकी तेरही थी घर मे भोज था

तब ये डलिया पूरियां और सामान रखने के लिए लाई गई थी

ये मुझे बहुत प्रिय है

इस डलिया मे एक खासियत है कि ये खूब बड़ी है इसमे जितना भी सामान रखो सुरक्षित रहता है

ये गंदी हो चुकी है परंतु इसके बांस अभी तक भी नहीं टूटे

मैंने इसे नहीं फेंका

पुरानी वस्तुएं एक याद भी होती है और भी बहुत सी वस्तुएं मेरे पास यादें बनके रखी हुई है

जरूरी नहीं कि पुरानी वस्तुओं से कोई वास्तुदोष होता है नहीं

अगर पुरानी वस्तुएं किसी काम मे आ सकती है तो उन्हें काम मे लाइए वर्ना फेंक दीजिए परंतु कुछ वस्तुओं मे किसी की आत्मा बसी हुई होती है

🩷👏✍️✍️

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें