आज पिता का दिन है वो महत्वपूर्ण दिन जो जीवन मे पिता के लिए विशेष दिन है और हमारे पिता का स्थान जीवन मे बहुत बड़ा स्थान रहता है
हमें सपने पिता जी ही दिखाते हैं और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा पिता ही देते हैं
अपने आंसुओ को बहने नहीं देते हैं अपनी आंख मे ही रोक दिया करते हैं
अपने बच्चों के भविष्य के लिए कितना कुछ करते हैं
बच्चों को गालियाँ भी देते हैं, अपने बच्चों का पालन-पोषण करने का श्रेय पिता को ही है
पिता का स्थान माँ के स्थान से भी बड़ा होना चाहिए
आज पापा की बात करने का दिन है
मेरे पापा हम सबको मेला दिखाने ले जाते थे
हम तीन भाई बहन थे एक का हाथ मम्मी पकड़ती दूसरे का हाथ पापा पकड़ लेते और जो छोटा भाई था उसे अपने कंधे पर बैठा लिया करते
और हम लोगों को मेला दिखाते हुए डराते हुए लाते थे
एक मुखौटा दिलवाने जाते
कभी कभी हम लोगों के साथ दौड़ने लगते कभी नाचने लगते
अपनी सब्जी हम सबको दे दिया करते थे पापा तो पूरे पापा ही होते हैं
पापा का प्यार बहुत किस्मत वालों को मिलता है
हमे अपने पापा की भावनाएं समझनी चाहिए
अपने पापा की सेवा करनी चाहिए
अपने पापा का मन नहीं दुखाना चाहिए
👏👏✍️✍️✍️✍️
टिप्पणी करे