Today is father’s day

आज पिता का दिन है वो महत्वपूर्ण दिन जो जीवन मे पिता के लिए विशेष दिन है और हमारे पिता का स्थान जीवन मे बहुत बड़ा स्थान रहता है

हमें सपने पिता जी ही दिखाते हैं और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा पिता ही देते हैं

अपने आंसुओ को बहने नहीं देते हैं अपनी आंख मे ही रोक दिया करते हैं

अपने बच्चों के भविष्य के लिए कितना कुछ करते हैं

बच्चों को गालियाँ भी देते हैं, अपने बच्चों का पालन-पोषण करने का श्रेय पिता को ही है

पिता का स्थान माँ के स्थान से भी बड़ा होना चाहिए

आज पापा की बात करने का दिन है

मेरे पापा हम सबको मेला दिखाने ले जाते थे

हम तीन भाई बहन थे एक का हाथ मम्मी पकड़ती दूसरे का हाथ पापा पकड़ लेते और जो छोटा भाई था उसे अपने कंधे पर बैठा लिया करते

और हम लोगों को मेला दिखाते हुए डराते हुए लाते थे

एक मुखौटा दिलवाने जाते

कभी कभी हम लोगों के साथ दौड़ने लगते कभी नाचने लगते

अपनी सब्जी हम सबको दे दिया करते थे पापा तो पूरे पापा ही होते हैं

पापा का प्यार बहुत किस्मत वालों को मिलता है

हमे अपने पापा की भावनाएं समझनी चाहिए

अपने पापा की सेवा करनी चाहिए

अपने पापा का मन नहीं दुखाना चाहिए

👏👏✍️✍️✍️✍️

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें