मन में आशा की किरण संजोकर
अपने पंखों पर आप उड़ो ।
आत्मविश्वास स्वयं में रखकर
तुम अपनी उड़ान भरो |
गिरना- उठना जीवन ही तो है
तुम बस अपना पथ चुनो।
बहुत कीमती समय तुम्हारा
दृद संकल्प संग स्वयं बढ़ो ।
असफलता से डरना कैसा
अनुभव तुम्हें सिखा देती ।
कश्मकश से बाहर निकलो
अपनी मेहनत पर आस रखो |
प्रयत्न हर पल साथ रखो
जो गिरा, वही उठा ।
मेहनतकश इन्सान बनो
तुम सोने सा चमकोगे
बस यही विश्वास रखो।
स्वयं की बाजू पर विश्वास रख कर
उड़ान भरते रहो , गिरने से मत डरो ॥
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
टिप्पणी करे