कुछ पीछे पीछे मुड़कर देखने से पता चलता है कि जीवन कितना इतिहास से भरा है
पिछली घटित होने वाली घटनाएं हमे बहुत कुछ सिखाती हैं और कुछ एहसास कराती हैं कि हमे आगे क्या करना चाहिए क्योंकि अगर उससे भी कुछ ना सीखा तो क्या सीखा
दूसरों के जीवन मे भी कितने रहस्य छुपा हुआ है
आगे क्या होने वाला है यह किसी को नहीं पता
जीवन कितना सत्य है ये भी किसी को नहीं पता
कैसे इतना बड़ा शरीर पनपा
किस तरह इसका विकास हुआ
अभी कितने लोग जीवन मे आएंगे
अभी कितनों से और मुलाकातें होंगी
कितना नुकसान होगा
हम क्या पाएंगे
हमे क्या खोना होगा
कितना रहस्य है इस जीवन मे
किस तरह आगे का समय बीतेगा
चिंता करने की जरूरत नहीं जो है आज ही है कल कुछ रहस्य है जो हमें पता नहीं है ❤️❤️❤️❤️❤️❤️
टिप्पणी करे