सुंदर और सरल जीवन

जीने के लिये जीवन ही जरूरी नहीं कि सिर्फ जीवन ही हो ब्लकि एक ऐसा जीवन जिसमें शांति और भरपेट भोजन और जरूरत के मुताबिक वस्तुएं भी हों

अभावों से भरे हुए जीवन को जीना व्यर्थ है

जीवन सुखी रखने के लिए मेहनत बहुत जरूरी है हमें अपने बच्चों को मेहनत कश बना कर उन्हें डर से मुक्त जीवन जीने के लिए उन्हें सही दिशा की तरफ ले जाना होगा

जब हम खुद मेहनत करते हैं और अपने परिवार को एक अच्छा जीवन देते है तो हमारी पीढ़ी निसंदेह ही एक अच्छे मार्ग की और आगे बढ़ेगी

अगर हम अपने जीवन से प्रेम करते हैं तो अपने हरएक फैसले को बहुत सोंच समझकर करना होगा

जरूरी नहीं कि हमारे पास पर्याप्त पूंजी से भी अधिक धन हो परंतु उतना हो जो पवित्र और दोष रहित हो

समझदारी इसी में हैं जब हम अपने हर कार्य को सुचारु रुप से जारी रखने की कोशिश करते हैं, हमे अपने आप से प्रेम हैं और जब हम अपने जीवन से प्रेम करते हैं तो निःसंदेह हम अपने जीवन को सुंदर बनाने का प्रयास करते हैं

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें