दिव्य जन्म वो नहीं जो अमीर परिवार मे हुआ हो
दिव्य जन्म वो है जो अच्छे कुल या अच्छे लोगों के बीच के हुआ हो
अपना जन्म किसी की हत्या करने के लिए नहीं बना
अपना जन्म सबको सम्मान देने के लिये बना है
अपना जन्म किसी से डरने के लिए नहीं हुआ बल्कि हर स्थिति से निपटने के लिए हुआ है
सच्चाई को लेकर चलने के लिए हुआ है
दिव्य जन्म उसका है जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो
रूप चाहे सुंदर न हो लेकिन गुण सुंदर हो
टिप्पणी करे