Good morning friends

हँसते कभी रूलाते हमको वो दिन कितना याद आते हैं
वो मतवाले दिन भुलाए नहीं जाते
बचपन की यादों में बीत जाते हैं कुछ एकान्त के पल
भोलेभाले दोस्तों के साथ बिताते थे कुछ पल
पापा के कंधे पर बैठ कर
घूमें हम तो मेलें मे
पेड़ो की डाली पर झूले कच्चे फल तोड़ लाते थे
मिट्टी में भी खुद को सराबोर कर लिया लिया लिया करते थे
फिरकी लिए पूरे मुहल्ले मे घूमते थे
फिरने वाले दिन कितना याद आते हैं
लुका छिपी गिल्ली डंडा हाथ मे लिए हुए मचलते थे
खेलों वाले दिन भी खूब याद आते हैं

लिए चवन्नी जेब में अपनी कितना इतराते थे
दिन भर गश्त लगाते मेले ने पापड़ी लेकर खाते थे
पापा के आने से पहले घर मे घुस जाते थे
घर पर नजर थे आते
शैतानी पर मम्मी से डरते थे
पिटने वाले दिन याद आते है
चूल्हे की रोटी की दाल सुखी कितनी मजे से खाते थे मानो
सौंधी खुशबू वाले चॉवल भूख मे लगते थे

बुआ चाची दादी नानी मौसी मामा
थे सभी मोहल्ले वाले रिश्ते अनजाने
अपनेपन के रिश्ते अनमोल थे
कोई नही थे दिल के काले सब थे कितने भोले भाले
तारे गिनगिनकर सोते थे
छत पर सोने वाले दिन नींद मे जैसे खोते टी
खट्टी मीठी मुस्कानों की वो दिन कितने
मुस्कानों वाले दिन थे जो आज याद आते थे

👏👏👏✍️✍️✍️✍️✍️

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें