गीता की बात सुनकर सुरुचि कहती है कि मेरा कोई मकसद नहीं है मैं यहां कैसे आई मुझे कुछ भी पता नहीं
तुम्हारी किस्मत तुम्हें यहां लाई तुम किस्मत के वशीभूत हो तुम्हारा कोई दोष नहीं
तुमने अपने बच्चों को देखा है अभय और रोहित दोनों बेटे बड़े हो गए हैं
वो मेरे बेटे अब नहीं है वो कामिनी दीदी के बेटे है उन्होंने उन्हें पालने में कितनी मेहनत की होगी
दीदी मैं तुमसे हाथ जोड़ती हू की तुम उन्हें कुछ भी मत बताना मेरे अतीत के बारे मे किसी को भी पता न चले
मेरी काली छाया भी किसी के ऊपर ना पड़ जाए गीता दीदी
मैं अभागिन हू
मैं बेबस हू
मैं अबला हू
मैंने अपने विवेक को त्याग कर एक गलती की जिसकी मुझे सजा भोगनी पडी
गीता कहती है चली जानाँ तुम मैं तुम्हें नहीं रोक सकती
लेकिन मेरी इतनी सी बात मान लो कि तुम अपना ध्यान रखो तुम्हारी बेटी आ जाएगी अगर तुम्हें कुछ हो गया तो वो बिचारी कहाँ जाएगी तुम्हारे सिवा तो उसका कोई नहीं है
कहीं जाने की कोशिश मत करना वर्ना तुम्हारी वज़ह से कितने लोग खतरे मे पड़ सकते हैं
क्रमशः

टिप्पणी करे