
नन्ही कहती हैं कि नहीं राजू मुझे अच्छा नहीं लगता है पता नहीं मुझे क्यों अच्छा नहीं लगता है वो, लेकिन एक बात है भाभी वो इतना भी खराब नहीं है उसने मुझे बहुत अच्छी अच्छी चीजे दी लेकिन भाभी मुझे उसकी आँखों की तरफ देखकर डर लगता है पता नहीं क्यों
भाभी कहती है कि क्या उसकी आंखे अच्छी नहीं हैं डरावनी हैं नन्ही
नन्ही कहती है कि नहीं भाभी उसकी आंखे बहुत बड़ी बड़ी है और बिल्कुल भूरी है
मुझे भूरी आंख वालों से बहुत डर लगता है क्योंकि भूरी आंख वाले बहुत दगाबाज़ होते है एक दिन मैंने चाचा के मुह से सुना था कि भूरी आँखों वाले लोगों पर विश्वास मत करना ये लोग बड़े धोखेबाज होते हैं
अच्छा मैंने तो किसी के मुह से नहीं सुना कि भूरी आंख वाले धोखेबाज होते हैं
नन्ही कहती है कि मैं अब नहाने जा रही भाभी और नहाने चली जाती है क्रमशः
टिप्पणी करे