शादी का असली मतलब भाग 266

रूपा भी चली जाती है और एक कोने मे खड़ी होकर रोने लगती है तभी रिकी आती है और रूपा से कहती है कि रूपा रोती क्यों हो रघु तुम्हें कुछ नहीं कहेगा

कोई कुछ कहकर तो देखे जरा

ज़बान काट लुंगी मैं सबकी

रूपा कहती है कि नहीं दीदी ऐसा नहीं है

मैं खुश हू बस ऐसे ही कुछ आंख भर आई

तभी प्रकाश रघु के पास जाते है और एक लोटे में पानी लेकर कहते हैं कि रघु ये पानी रूपा को दे आओ वर्ना आज रात भी वो भूखी सो जाएगी

रघु कहते हैं कि पापा क्या तीन सालो से व्रत के बाद रूपा भूखी सो जाती है मेरे लिए वो भगवान से दीर्घायु की प्रार्थना करती है और मैने उसका कितना अपमान किया

लेकिन मैं पानी देने नहीं जा सकता पापा

प्रीति कुहराम कर देगी

घर मे बहुत झगड़ा हो जाएगा पापा

अच्छा तो तुम एक काम करो ये पानी तुम छू लो या जूठा कर दो मैं रूपा को दे आता हू जाकर ताकि वो आज भूखी ना सोए। क्रमशः

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें