पकौड़े का मज़ा ✍️good morning friends

मैंने पकौड़े बनाए

बरसात की ठंडी हवा थी

जल की फुहारें थी गर्मी से बहुत राहत मिल रही थी

पिछले दिनों हम गर्मी से बहुत परेशान थे

और बरसात जब हुई तो मैंने देखा कि पेंड झूम रहे थे

चिड़िया अपने पंखों को फैला कर खूब नहा रही थी

कबूतर पानी मे भीग रहें थे

सबको बहुत राहत मिल रही थी मुझे भी

पहले तो मैंने भी बरसात के पानी मे छत पर जाकर चिडियों की तरह अपने हाथो को फैला कर खूब नहा लिया

लेकिन मेरा बेटा चिल्ला रहा था मम्मी आज पकौड़े बनाओ

तो मैंने जल्दी से अपने कपड़े बदले और अच्छे पानी से नहाना शुरू कर दिया

रसोई मे गई वहाँ पर देखा कि कटहल रखा था सब्जी के लिए

मैंने सोंचा चलो इसी के पकौड़े बनाए जाए

जो बचेगा उसकी सब्जी बना लुंगी

उनको छोटे छोटे टुकड़ों मे काट कर पानी मे तेल, नमक डाल कर उबाल लिया

अब मैंने प्याज, लहसून, हल्दी नमक हरी मिर्च, थोड़ी सी लौंग, बड़ी इलायची, काली मिर्च, लाल मिर्च, सबको मिक्स कर लिया और पीस लिया

अब एक कटोरे मे बेसन निकाला और उसमे सारे मसाले मिला दिए और थोड़ा सा नमक डाल दिया हरी धनिया काट कर डाल दी ,उबले हुए कटहल के टुकड़ों को उसमे मिक्स कर दिया

अब मैंने एक कड़ाही मे सरसों का तेल ड़ाला और सारे पकौड़े तल लिए

सुनहरे सुनहरे पकौड़े उसमे सोंधी सोंधी खुशबू आ रही थी लहसून की चटनी के साथ मजे ले ले कर सबने खाएं

फिर मैंने बनाई। ginger वाली चाय

पकौड़े बचे ही नहीं कि मैं अब सब्जी बनाऊँ

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें