लेकिन सुरुचि गहरी निद्रा मे सो रही थी
कामिनी उसे देखकर बहुत ही दुखी होती है कि ये कितनी बदनसीब है
सबकी किस्मत एक जैसी नहीं होती एक मेरी किस्मत देखो मैं कितने अमीर परिवार की ठाकुर की बेटी
कितने आरामदायक जीवन मे रही
चार भाइयों मे अकेली बहन थी कामिनी
सुंदर सुशील और पिता व्यापारियों के साथ व्यापार करते थे भाइयों का भी अपना अपना व्यापार था
भाभियों का परिवार भी अमीर था
बाहर बाहर दूसरे शहरों तक सबका व्यापार फैला था
किसी भी वस्तु की कमी ना थी
वीर सिंह के पिताजी आते जाते थे उनका भी पिता के व्यापारिक संबंधों मे एक दूसरे से जुड़े हुए थे
वीर सिंह भी अपने पिता का हाथ बंटाने वहां पर आ जाते थे
वीर सिंह का शरीर और रूप देखने लायक था
कामिनी भी वीर सिंह को छिप छिप कर देखती थी शायद उसके मन मे वीर सिंह के लिए प्रेम का अंकुर फुट रहा था
कामिनी भी वीर सिंह को देखने के लिए बैचैन रहती थी
और उनका इंतजार किया करती थी
वो प्रार्थना करती थी कि वो वीर सिंह की जीवनसाथी बने परंतु वीर सिंह उसकी तरफ देखते तक ना थे। क्रमशः

टिप्पणी करे