रोटी सब्जी से ही पेट भरा है सबका

Which food, when you eat it, instantly transports you to childhood?

खाने की बहुत सी वस्तुएं है पकवान है लेकिन आपका पेट रोटी चॉवल से ही भरेगा

मैं देखती हू की कहीं पर कितने सारे व्यंजन रखें हुए हैं लेकिन अगर किसी के सामने रोज ही ये सब रखा जाए तो लोग रोटी चावल ही खोजेंगे

एक शादी मे गई थी वहां पर खाने की बहुत सारी वस्तुएं बनी थी तरह तरह के व्यंजन और सज़ा कर रखे गए थे देख कर मुह मे पानी आ रहा था

उधर पानी पूरी चाट, कहीं पर पर मिठाइयाँ, आइसक्रीम, तरह तरह के कोल्ड ड्रिंक और भी बहुत कुछ

10 तरह की सब्जियां रखी गई थी

जब खाने का समय आया तो मैंने भी एक प्लेट उठाई

परंतु मुझे प्यास लगी थी मैंने एक कोल्ड ड्रिंक पी लिया और मैं खाने गई तो देखा कि बहुत सारी चीजे

मैं सोंचने लगी कि थोड़ा थोड़ा सब ले लूँ फिर सोंचा कि खा नहीं पाऊँगी

अन्न का अपमान करना उचित नहीं मैंने एक प्लेट में थोड़ा सा पुलाव, सब्जी और दही बड़ा लेकर खा लिया

अब देखा कि और भी बहुत कुछ है वहां चलो मैं खाऊँ

परंतु मेरा पेट भर चुका था और मैं कोई भी खाने की वस्तु लेकर उसे बर्बाद नहीं करना चाहती थी इसलिए मैंने कुछ नहीं लिया

प्लेट मे जो भी था सब आराम से खा लिया मन संतुष्ट हुआ कि चलो मुझसे आज अन्न का अपमान नहीं हुआ अब जब सारे मेहमान चले गए तो मैं भी जाने के लिए उठी मैंने सोंचा की चलो थोड़ा टहल लिया जाए

मैंने देखा कि जिसके घर मे शादी थी वे लोग सब्जी रोटी, खा रहे थे मैने कहा इतनी सारी चीजें बनी है आप ये खा रहे हो

वो लोग कहने लगे कि हमने सबकुछ खाया पर पेट नहीं भरा इसलिए सब्जी रोटी खा रहे हैं

पेट हमेशा साधारण भोजन से ही भरा है

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें