आपकी मदद आपकी अपनी अदृश्य शक्ति द्वारा होगी





आप सभी के भाग्य का सितारा जीवन गगन में चमक रहा है जो वर्तमान तमोप्रधान संसार में , परमपवित्र परमात्मा पिता के सत्य ज्ञान सुनने के आप अधिकारी बन गए हैं।

आप सभी के भाग्य का प्रमाण यही है कि वर्तमान समय में जो, इस विराट सृष्टि के रचनाकार के द्वारा हर आत्मा के दुःख अशान्ति को समाप्त करने के लिए ,जो सत्य ज्ञान किसी माध्यम के द्वारा आप को दिया गया। आप उस राजयोग मेडिटेशन के ग्रुप में शुरू से अंत तक बने रहे।

इसलिए राजयोग मेडिटेशन ग्रुप की और से आप सभी को बहुत बहुत बधाई ।

सदा याद रखें आपने ईश्वर पिता को नहीं ढूंढा है और उनका हाथ, आपने नहीं पकड़ा है।
उन्होंने आपको ढूंढ के आपका हाथ पकड़ लिया है।
और आपको अपना बच्चा बना लिया है।

इसलिये इस दुःख अशान्ति की दुनिया में अब आपके ऊपर सुख शान्ति की बारिश होने वाला है

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें