सभी को अपने जीवन के लिए भी कुछ समय निकालकर उसका आनंद लेना चाहिए
यूँ तो कहते हैं कि दुनियादारी मे ही सारे समय को सभी लोग लगा देते हैं और सभी को आनंद और सुख देकर उनको सुख होता है माना कि सब अपने है पर क्या आप अपने नहीं है
अपने शरीर के लिए कुछ पल अपने मन को तरोताजा करने के लिए अगर निकाल लिए जाए तो अपना जीवन भी बेहतर होगा और अनुकूल बनाने मे खुद को सफलता मिलेगी
जीवन मे तेज गति से तूफान आते रहते हैं और थम भी जाते है परंतु अगर हम कुछ समय खुद के आत्मबल को मजबूत करने मे व्यतीत करें तो उन तूफानों का सामना करने की अदभुद शक्ति का संचार होगा और कोई भी तूफान हमे बर्बाद नहीं कर पाएगा और हम पहले ही सचेत हो जाएंगे

टिप्पणी करे