शादी का असली मतलब भाग 267

रघु कहता है कि ठीक है पापा आप रूपा को जल दे देना और कहना रघु ने दिया है और वो उस जल को झूठा कर देता है

और अपनी जेब से कुछ पैसे निकलता है और कहता है कि ये रूपा को दे देना पापा मैं बरामदे मे आ जाऊँगा

ठीक है बेटा खुश रहो और लोटा लेकर प्रकाश रूपा को जल देने के लिये जाते है

रिकी खाना नहीं खाती है कहती हैं कि रूपा नहीं खाएगा खाना तो आज मैं भी ऐसे ही सो जाऊँगी

मैंने तो अपने पति के दर्शन भी कर लिये और उनसे बात भी कर ली

लेकिन प्रकाश लोटा लेकर रूपा के पास जाते हैं और कह्ते है कि रूपा ये रघु ने दिया है

रूपा कहती है आप सच कह रहे हैं कि मुझे खिलाने के लिए ऐसा कह रहे हैं ये हो ही नहीं सकता रघु तो मुझसे बहुत नफरत करते हैं

क्रमशः

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें