जब उसने भैया को ये कहते सुना तो वो शर्मा कर अपने कमरे की ओर चल पडी
आज उसे ये दुनिया नई नई लग रही थी
उसे लगता था कि चारो तरफ सुगंध ही सुगंध फैली हुई है
उसे तो बस वीर सिंह का चेहरा ही हर तरफ दिखाई दे रहा था
वो खुशी के मारे झूम उठी थी कि उसकी प्रभु ने पुकार सुन ली नहीं तो वो किसी और के साथ अपना जीवन गुजारने की सोंच नहीं सकती थी
वो खुशी के मारे शीशे की तरफ अपने आप को देखने लगती उसकी सोलह साल की उम्र
आज वो कितनी खूबसूरत लग रही थी
उसने अपने लंबे बाल खोल लिए
आज वो अपना रूप निहार रही थी
काली घटा के समान ये लंबे बाल वीर सिंह को अपनी छाँव तले विश्राम देने को व्याकुल थे
उसका पूरा शरीर आज बेसुध हो रहा था
क्रमशः

टिप्पणी करे