कामिनी एक दम पागल हो चुकी थी
अब अगले दिन ही उसके पिता और भाई वीर सिंह के यहां रिश्ता लेकर जाने वाले थे
कामिनी की भाभियों ने जाने की पूरी तैयारियां की थी
मिठाइयाँ आ चुकी थी
आखिर वे लोग इतने अमीर ठाकुर थे और वीर सिंह उनसे भी बड़े ठाकुर वो भी इकलौता बेटा था
कामिनी मन ही मन प्रार्थना कर रही थी
वो भी अपने भाइयों को वीर सिंह के यहां जाते देख रही थी o
कामिनी के पिता और वीर सिंह के पिता दोनों दोस्त थे वे एक साथ ही काम करते थे दोनो एक दूसरे की बहुत मदद करते थे
जब वीर सिंह के पिता और भाई वीर सिंह के यहां रिश्ता लेकर गए तो वीर सिंह के पिता बहुत खुश हुए वे कामिनी और उसके पूरे परिवार को जानते थे
क्रमशः

टिप्पणी करे