ईश्वर सबके साथ है

कभी अपने आपको अकेला मत समझो

कभी खुद का विश्वास मत खोना ईश्वर सबके साथ है

आत्मा शरीर से जुड़ी है लेकिन ये भी एक दिन साथ छोड़ कर इस शरीर से जुदा हो जाएगी और हमारा शरीर मिट्टी मे मिल जाएगा या धुआं बनकर आसमान मे लुप्त हो जाएगा केवल ईश्वर का नाम ही रह जाएगा

आपके शरीर से कोई आहत ना हो आपके शब्दों से कोई दुखी ना हो

आपके आसपास के सभी लोगों की भलाई के लिए ईश्वर से प्रार्थना करो जग खुश तो हम खुश

भगवान बुद्ध ने कहा है सीमित खाना खाओ

सीमित बोलो

हर कार्य एक सीमा मे

अच्छी अच्छी वस्तुएं अपनी दृष्टि से देखो जिसमें शांति मिले

गलत वस्तुएं या किसी से जबरन छीन कर उपयोग की हुई वस्तुएं आपको सुख दे रही हैं तो ये आपका भ्रम है ये भ्रम बहुत जल्द टूटने वाला है छीन कर ली गई वस्तु के साथ जो आपकी मेहनत की है वो भी चली जाएगी जय श्रीं हरि

👏🌹🌹👏

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें