मैं जब छोटी थी तब ये घटनायें मेरे आसपास घटित हुई थी और मैंने इन्हें महसूस किया था आज मैं इन्हें कहानी के रूप मे लिख रही हू
मित्रों लोग कितने कठिन दौर से गुज़रते हे
अपने ही लोग तकलीफें देतें हैं जिनपर हम विश्वास करते हैं
देव दासी कहानी मेरे गाँव मे ठाकुरों की कहानी है जो सत्य है आज उनमे से कितने लोग मर गए, चले गए वो मंदिर पुराना हो गया लेकिन आज भी वो याद मेरे मन मे है जो मैंने लिखा है लेकिन कहानी को रोचक बनाने के लिए मैंने उसमे कुछ काल्पनिक घटनाएं जोड़ दी है
टिप्पणी करे