मैं एक सुन्दरी हू, सपने मे
मेरी आंखे भूरी भूरी है
होंठ लाल है एसा लगता है कि मैं खून पीके आई हू
मेरा रंग सुनहला है मैं धूप मे नहीं निकलती कहीं जामुनी रंग की ना हो जाऊँ
मेरे पास एक तोता पला है वो मेरी सुंदरता की रोज तारीफ करता है
कहता है तुम हसीन हो
तुम जवां हो
मैं तुम्हारा दीवाना हू
मैं तुम्हारा हू तुम मेरी हो
मैं तुम्हारा प्रेमी हू पर कुछ कर नहीं सकता
क्युकी तुम एक प्यारी गुड़िया हू और मैं फकीर तोता हू
टिप्पणी करे