शादी का असली मतलब भाग 268

नहीं रूपा मत सत्य कह रहा हू ये रघु ने ही दिया है

पी लो जल और खाना खा लो

रूपा कहती हैं कि नहीं मेरा व्रत खण्डित हो जाएगा मैंने बहुत श्रद्धा से पूरा दिन व्रत किया है

प्रकाश कहते है कि चलो मैं दिखाता हू तुम्हें कि मैं सत्य कह रहा हू तुम मेरा विश्वास मत करना आओ मेरे साथ चलो

नहीं मैने ये नहीं कहा ठीक है मैं जल पी लेती हू और खाना भी खा लेती हू ठीक है मुझे आप पर भरोसा है

और रूपा जल पीने लगती है तभी सुनीता आ जाती है और कहती है हाए राम घोर अनर्थ मै ये क्या देख रही हूँ तुम मेरे पति के हाथ से जल लेकर पी रही हो रूपा आज करवा चौथ का दिन है पति के हाथ का जल पीते हैं आज और रघु तो तुमसे नफरत करता है क्रमशः

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें