संस्मरण मजेदार

खाली सेक्स की बातें करना

बस वही सब देखना और उसी का ही विचार करना ये सब कामी व्यक्ति की पहचान है

मैंने एक ऐसा आदमी देखा भी है लेकिन तब मैं बहुत छोटी थी

हम छोटे बच्चे थे लुकाछिपी का खेल खेलते थे लेकिन मैं सारे बच्चों से बिल्कुल अलग थी मुझे ताक झांक करना बेहद पसंद था

मैने उस आदमी को देखा कि वो आदमी अजीब तरह का लगता था सिर्फ अपने नीचे वाले शरीर के भाग को हमेशा खुजाते रहता था मैं देखती तो सोचती कि लगता है इनको चींटी ने काट लिया है और मैं कभी कभी उनको गौर से देखने लगती मगर दूर से पास नहीं जाती

मैंने यही बात अपने घर मे भी सबसे कहीं की वो वाले चाचा अपने वहां हर समय खींचते रहते हैं

सब हंसने लगते कहते अरे उसके पास मत जाना नहीं वो वो तुमको मारेगा वो पागलदास है

अब मेरे साथ और भी बच्चे उसको देखने जाने लगे

एक दिन मैंने देखा कि वो एक नाली के पास बैठा था पता नहीं उस नाली मे क्या था हम लोगों ने देखा कि वो आंख बंद कर लेता था और फिर बुदबुदाया करता था कहता था मैं नहीं छोड़ूंगा तुम्हें, हम लोग हंसने लगते

अब एक दिन देखा कि वो अपने घर मे एक मोटी मोटी महिला ले आया हम लोग पूछते तो कहता ये तुम्हारी चाची है बहुत अच्छी है मेरी बहुत बात मानते हैं और वो महिला शर्मा जाती

अब उसका सारा दिन दरवाजा बंद रहता बस खाली वो एक बार झोला लेकर सामान लेने जाता था

अब फिर कुछ दिन हम लोगों ने देखा कि एक दूसरी महिला उसके घर मे कपड़े सूखा रही थी

फिर हम लोग उसके घर के सामने से गुज़रते तो सुनते की वो महिला हंस रही थी और वो भी हंस रहा था

अब वहां से हमारे एक बाबा गुजरे वो एक लाठी लिए हुए थे और वे हम लोगों को देखकर कहते हैं कि यहां तुम लोग क्या देखने आते हो

हम लोग बोले चाची को देखने आते हैं जो हम लोगों को बेसन के लड्डू देती थी

अब बाबा ने अपनी लाठी हम लोगों के ऊपर चलानी शुरू कर दी सबको दौड़ा दिया एक एक लाठी सबको पडी और चिल्लाते हुए हम लोग घर की और भाग रहे ,बाबा ने कहा अब यहां कोई दिखाई दिया तो बहुत मारेंगे

तब से हम लोग उस गली कभी नहीं गए

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें