भगवान कृष्ण ने कहा है कि परवाह उसकी करो जिन्होंने तुम्हें जीवन दिया है

किस चीज की परवाह करते हो उसकी जो चली गई है या उस वस्तु की जो चली जानी है

परवाह उसकी करनी है जिन्होंने आपको पालने के लिए अपने सुखों को कुछ ना समझा

ये जगत हमें कुछ नहीं देता हम ये सोंच कर भूल करते हैं कि ये सब मेरा है और हम उसकी परवाह करने लगते है

एक अज्ञात भय भी हमे हो जाता है कि ये वस्तु कहीं हमसे अलग ना हो जाए, चली ना जाय

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें