हिन्दू मुसलमान एक दूसरे के सहयोगी है इनमे नफरत आज भी नहीं है

कुछ अराजक तत्व दंगा फैलाने का काम कर रहे हैं अराजक तत्व हिन्दू या मुसलमान नहीं होते इनकी जाति नहीं होती

हमारे कोलकाता मे आज भी सब प्रेम से रहते हैं यहां हिन्दू मुसलामानों मे कोई भी मतभेद नहीं है

मैं अपने फल, सब्जी और भी कई वस्तुएं मुस्लिम भाइयों से ही खरीदती हू

आप लोग कृपया किसी भी जाति को बदनाम ना करें सबको सामान्य जीवन जीने दें

हिन्दू हो या मुसलमान अगर कोई किसी भी देश का नागरिक है तो उस देश की सुरक्षा उस नागरिक के लिए कर्त्तव्य बनता है

हम किसी जाति का मज़ाक या उपहास नहीं कर सकते

सबकी भावनाओं की कदर करें भगवान और अल्लाह ने सबको एक जैसा बताया है

हिन्दू और मुस्लिम जितने भी गुरु हुए है सबने प्रेम का मार्ग सबको बताया है

सबको अपने धर्म के प्रति ईमानदार रहना चाहिए लेकिन किसी भी धार्मिक विश्वास को आहत नहीं करना चाहिए क्योंकि सबका रक्त लाल है सभी मिट्टी से बने है चाहे कोई मरने के बाद जलाया जाए चाहे दफनाए जाए सबको इसी मिट्टी मे ही मिल जाना है

हिन्दू हो या मुसलमान सभी इसी प्राकृतिक वस्तु मे साँस लेते है

यही पर निवास करते हैं

हमे सबकी इज़्ज़त करनी चाहिए

मेरी मम्मी और नबी मामाजी आज भी मिसाल है भाई बहन की

मेरी मम्मी 35 साल से उनको राखी बांध रही हैं वो हर रक्षाबंधन मे आते हैं वे मिस्त्री है वे मेरा घर बनाने आते थे

रक्षाबंधन मे मम्मी बहुत उदास हो जाती थी कि उनका भाई होते हुए भी रक्षाबंधन मे नहीं आता है तब नबी मामा ने कहा मेरे राखी बांधो चलो अब ना रोना तुम

तब से आज भी मम्मी उनके रखी बांधती है मैं कहती हू ईश्वर सबको सलामत रखें

मेरी शादी मे नबी मामाजी ने बहुत योगदान दिया था

आप सब लोग खुश रहो, स्वस्थ रहो

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें