ज्ञान बिंदु भाग 98



01. ‘Autistic Pride Day’ कब मनाया गया है? – 18 जून

02. ‘इंटरनेशनल डे फॉर द एलिमिनेशन ऑफ़ सेक्सुअल ‘वॉयलेंस इन कनफ्लिक्ट कब मनाया गया है? – 19 जून

03. ‘इंटरनेशनल फैमिली रिमिटेंस डे’ कब मनाया गया है? – 16 जून

04. ‘गोरखपुर गीता प्रेस’ को 100 साल पूरे होने पर किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? – गांधी शांति पुरस्कार

05. ‘वर्ल्ड टेबल टेनिस कंटेंडर टूर्नामेंट’ में विमेंस डबल कैटेगरी का टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई? – सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी

06. ‘विश्व पवन दिवस’ कब मनाया गया है? – 15 जून

07. ‘सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप’ का निर्माण किसके द्वारा किया गया है? – IUCAA

08. 10C ने कहाँ विमानन ईंधन संयंत्र स्थापित करने के लिए लाजाजेट के साथ साझेदारी की है? – हरियाणा

09. 20 डिजिटल इकॉनमी बकिंग ग्रुप की तीसरी बैठक कहाँ संपन्न हुयी है? – पुणे

10. 20 पर्यटन कार्य समूह और पर्यटन मंत्रियों की बैठक कहाँ होगी? – गोवा

11. 27 जून को पीएम मोदी द्वारा ‘सिकल सेल एनीमिया मिशन 2047’ का शुभारंभ किस राज्य में किया जायेगा? – मध्य प्रदेश के शहडोल में ‘सिकल सेल एनीमिया मिशन 2047’ का शुभारंभ किया जायेगा

12. G-20 के तहत दो दिवसीय विज्ञान 20 सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है? – भोपाल

13. G20 सम्मेलन के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक 26 जून से 30 जून के बीच किस राज्य आयोजित की जाएगी? – उत्तराखंड

14. IMD ने किस राज्य के कई हिस्सों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है? – असम

15. NHPC के डायरेक्टर के रूप में कौन नियुक्त हुए हैं? – उत्तम लाल

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें