कुछ लोग सफल हो जाते हैं अपने जीवन मे अच्छी जॉब मिल जाती है
जीवन साथी भी अच्छा मन मुताबिक मिल गया
धन भी मिल गया
बच्चे भी अच्छे निकल गए
चारो तरफ अच्छा ही अच्छा हो रहा है ये अच्छी बात है लेकिन कोई किसी के सामने ये कहे कि मुझे किसी की जरूरत नहीं है ये कहना बुरी बात है
समय बदलते देर नहीं लगती जब आप किसी दिन मुसीबतों से घिर सकते हैं लाचार हो सकते हैं तब हमारे काम वो लोग अक्सर आ जाते हैं जिनको कभी आप किसी लायक नहीं समझते थे
टिप्पणी करे