कहीं कहीं पर अब भी पति अपनी पत्नी के ऊपर हाथ उठा देते हैं गाली भी देते हैं परंतु महिलाए सहती है कि पति परमेश्वर होता है उनको संस्कार दिए जाते हैं, भारत संस्कारों का देश है यहां बहुत सारे संस्कार महिलाओं के उत्पीड़न हेतु बनाए गए
मैंने पहले जब मैं छोटी थी तब कई घरों मे देखा था और जब होश सम्भाला तब भी कई घरों मे देखा कि पति छोटी छोटी गलतियों मे पत्नियों को अपशब्द कह देते हैं और हाथ भी उठा देते हैं
क्यों ऐसा होता है
इसलिए होता है कि एक लड़की को संस्कृति की शिक्षा दी जाती है कि उसकी डोली मैके से निकलती है और अर्थी ससुराल से
अब अगर उन्हें उनके पति मारते अगर कोई बचाना चाहता तो वो कहती ये मेरे घर का मामला है आप बीच मे ना बोलो
इससे बाद मे कोई उन्हें बचाने ना जाता और वे खूब मार खाती
और उन लोगों से दूसरे आदमियों को भी मौका मिल जाता था और वे भी रोज पत्नी को मार कर काम पर जाते थे और रात मे दो लातें और चार घुसे मार कर सोते थे पत्नि भी इसी को सच्चा प्यार समझती थी
टिप्पणी करे